हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में बालू घाट की ई-नीलामी प्रक्रिया को लेकर प्री-बीड बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की. संचालन जिला खनन पदाधिकारी ने किया. बैठक में इच्छुक उद्यमियों को ऑनलाइन टेंडर भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की अपलोडिंग, अग्रधन राशि जमा करने की विधि और समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि निविदा दस्तावेज अपलोड करने व अग्रधन राशि जमा करने की प्रक्रिया सात सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर 18 सितंबर 2025 की शाम पांच बजे तक चलेगी. 20 सितंबर को तकनीकी जांच एवं प्रारंभिक वित्तीय प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जायेगा. अंतिम रूप से ई-नीलामी 23 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. अपर समाहर्ता एवं जिला खनन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से समयबद्ध प्रक्रिया एवं शर्तों का पालन करने की अपील की. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं व्यवसायिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

