हजारीबाग. डाक विभाग के आइटी 2.0 अप्लीकेशन का डिजिटल फार्म में सुरक्षित एवं सहज स्थानांतरण के लिए 21 जुलाई को नियोजित समय रखा गया है. इस दिन डाक विभाग की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. यह जानकारी डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस दिन कोई भी सार्वजनिक लेन देन नहीं किया जायेगा. यह एक अस्थायी सेवा निबंधन डाटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कांफ्रिग्रेशन प्रक्रिया के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एपीटी आइटी 2.0 अप्लीकेशन से पोस्टल विभाग के कार्य में तेजी आयेगी. इस अप्लीकेशन के माध्यम से रियल टाइम डिलेवरी को अपग्रेड किया जा रहा है. हजारीबाग डाक मंडल में 504 पोस्टऑफिस की शाखा और 66 एसओ और एचओ हैं. इस मंडल में हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़ जिला आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

