इचाक. पुलिस ने खुटरा गांव से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें नंदजी राय (50 वर्ष), ग्राम नारायणपुर, थाना गरखा, जिला छपरा व वर्तमान पता होमगार्ड चौक, हजारीबाग एवं उमेश मेहता (50 वर्ष) ग्राम बरकाखुर्द, थाना इचाक शामिल हैं. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि चार पशु लदे दो मैजिक वाहन (जेएच17जेड-2008) एवं (जेएच17एक्स-1641) को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ इचाक थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केन्दुआ निवासी प्रवासी मजदूर सुधीर यादव (21 वर्ष, पिता किशुन यादव) की मुंबई में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुधीर मुंबई में ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुंबई के एक अस्पताल में पांच सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना समाजसेवी इंद्रदेव यादव ने स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव को दी. बताया कि उसका शव मुंबई से रांची आ रहा है. जिसके बाद विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से मृतक के शव को अपने निजी खर्च से उसके पैतृक गांव एंबुलेंस से भिजवाया. शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

