दारु. थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का पर्दाफाश दारू पुलिस ने सोमवार को किया. अंचल इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा और थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन के नेतृत्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके पूर्व गिरफ्तार सभी आरोपियों को दारू चौक से हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग (एनएच-522) पर पैदल मार्च कराते हुए थाना ले जाया गया. इस दौरान आरोपियों को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ सड़कों पर लगी रही. अंचल इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में मोहम्मद मारूफ (पिता रफीक राय, दारू थाना के बासोबार), मोहम्मद अमीर उर्फ बबन (पिता मोहम्मद शकील अंसारी, कोर्रा थाना के आजाद मुहल्ला मटवारी), मो सेवीरज़ा (पिता परवेज खान, मस्जिद रोड कोर्रा निवासी) शामिल हैं. जांच के बाद क्षेत्र में हो रही चोरी कि घटना में इनकी संलिप्तता पायी गयी. इनके से चोरी के इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, कांसा का बर्तन, डीजे मशीन, बक्सा आदि सामान बरामद किया गया. ये लोग ड्रग्स और ब्राउन शुगर लेने के आदि हैं. दारु थाना के जिनगा, हरली, दारु, जमुवा, पुनाई आदि जगहों में लगातार चोरी की घटना में संलिप्त पाये गये हैं. गिरोह के दो अन्य आरोपी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

