हजारीबाग. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हजारीबाग सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना की. श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले राहत का ऐतिहासिक तोहफा दिया है. दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर जीएसटी 0% कर दिया गया है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने आयकर सीमा को पांच लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये किये जाने को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है.
मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना
उन्होंने बताया कि पहले झारखंड के लोग कोलकाता से सोने की खरीदारी करते थे, क्योंकि वहां जीएसटी कम था, लेकिन झारखंड सरकार द्वारा समान दर लागू करने से अब स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिल रहा है. श्री मरांडी ने मोदी सरकार की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना आदि की सराहना करते हुए कहा कि इनसे गरीबों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वादों पर नहीं, काम पर विश्वास करती है और 100 दिनों में जो निर्णय लिये गये, उसने जनता का विश्वास और मजबूत किया है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, विधायक मनोज यादव, अमरदीप यादव, अशोक यादव, सुदेश चंद्रवंशी, रेणुका साहू, जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

