टाटीझरिया. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय टाटीझरिया में सक्षम नारी सशक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को कार्यक्रम हुआ. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रश्मि खुशबू मिंज एवं बाल विकास पदाधिकारी इचाक नीलू रानी शामिल हुए. इस दौरान छात्राओं को सावित्रीबाई फुले योजना के बारे में बताया गया. साथ ही किशोरावस्था के बदलाव के बारे में चर्चा की गयी. छात्राओं को जागरूकता अभियान के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में बताया गया. बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी व बीडीओ ने बच्चियों को बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई एवं कानूनन अपराध है, जो बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है. यह बच्चियों को उनके सपनों को साकार होने से रोकता है.
एनडीपीएस एक्ट में ट्रेलर मालिक गिरफ्तार
चरही.
चरही थाना कांड संख्या-119/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त ट्रेलर (आरजे19जीएफ-3583) के मालिक नाथूराम (पिता विजय राम उर्फ बिजाराम) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह ग्राम लंबा, थाना बिलाड़ा, जिला जोधपुर, राजस्थान का रहनेवाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

