बड़कागांव. प्रखंड के शिवाडीह खेल मैदान में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मांदर की थाप पर लोग खूब झूमे. करम सांस्कृतिक शोभायात्रा की शुरुआत विधायक रोशनलाल चौधरी ने ढोल-नगाड़ा बजाकर की. उन्होंने कहा कि करम परब हमारी संस्कृति व समृद्ध परंपरा का हिस्सा है. जो मूल निवासियों का पर्व है. यह समाज की एकता, संघर्ष और धरोहर है. ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को उनकी परंपराओं से जोड़ते हैं. कार्यक्रम में महिलाएं लाल पाड़ साड़ी व पुरुष धोती-गमछा में ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर झूमते नजर आये. झूमर प्रतियोगिता में प्रथम शिवाडीह, द्वितीय ग्राम सांढ़, तृतीय ऊपर टोला शिवाडीह, मिर्जापुर, छपेरवा, पत्थल कुदवा को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया सुलेखा कुमारी, सोहनलाल मेहता, पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, पंसस प्रभु राम, पूर्व मुखिया भीखन महतो, महेंद्र महतो, उपेंद्र प्रसाद, शंभु सोनी, श्रीकांत निराला, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, बासमती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

