21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो गौतम बुद्ध महाविद्यालय में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन मीट शुरू

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में बुधवार को दो दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन मीट शुरू हुआ

3हैज31में- ओरिएंटेशन कम इंडक्शन मीट में उपस्थित सचिव व अन्य हजारीबाग. गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में बुधवार को दो दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन मीट शुरू हुआ. सचिव मिथिलेश मिश्र ने नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं को अनुशासन, संस्कार और जीवन में आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया. प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने शिक्षण प्रशिक्षण के महत्व से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया गया. कहा कि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 18 वर्षों के सफर में हजारों प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक समेत विभिन्न सेवाओं में आज समाज, राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. नैक में सी-ग्रेड प्राप्त यह काॅलेज देश के भविष्य नौनिहालों को हर विद्या में पारंगत बनानेवाले गुरुजनों को गढ़ने में जुटा है. कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार, दिलीप कुमार यादव, प्रवीण कुमार रवि, संदीप कुमार खलखो, वर्षा कुमारी, एसएस मैती ने अपने-अपने विचार के बारे में जानकारी दी. मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका सुष्मिता घोषाल ने किया. कार्यक्रम में आईक्यूएसी को-आर्डिनेटर डाॅ अनुरंजन कुमार, डीएलएड के एचओडी डाॅ गुलशन कुमार, सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार, कुमारी अंजलि, जगेश्वर रजक, रचना कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, गायत्री कुमारी, दीपिका कुमारी सिंह, सुमन कुमारी, श्यामदेव कुमार दास समेत महाविद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel