12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन सृजन 2025 कांग्रेस के लिए मील का पत्थर : सुदीप

झारखंड के सभी जिलों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना लक्ष्य

चरही/हजारीबाग. चुरचू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सीसीएल ऑफिसर क्लब में संगठन सृजन-2025 के तहत महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम की. मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला के पर्यवेक्षक सह अगरतल्ला के विधायक सुदीप राय बर्मन थे. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन-2025 के तहत झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में प्रखंड, पंचायत तथा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना मुख्य लक्ष्य है. संगठन सृजन 2025 मील का पत्थर साबित होगा. पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान में देश को कांग्रेस की आवश्यकता है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने में जुटे हुए हैं. बैठक में सुधीर कुमार चंद्रवंशी, आलोक कुमार दुबे व भीम कुमार ने विचार रखे. संचालन चुरचू प्रखंड के पर्यवेक्षक निसार खान व धन्यवाद ज्ञापन चोलेश्वर महतो ने किया. मौके पर निरंजन प्रसाद नायक, देवकी महतो, लेखराज सिंह, जयप्रकाश यादव, भानु प्रताप सिंह, आरिफ अंसारी, अब्बास अंसारी, मुस्लिम अंसारी, महबूब अंसारी, अभिजीत सिंह, गुलचंद महतो, राजकिशोर महतो, कैफ रजा, शाद अंसारी, सेवालाल महतो, कालेश्वर महतो, लालधन महतो, हसनैन अंसारी, कौसर अंसारी, भीम राज मेहता, अनिल पटेल, मेघनाथ महतो, रामेश्वर महतो, जावेद असगर, मुस्तकीम अंसारी, सलीम रजा, शाहबाज अंसारी, कुर्बान अंसारी, चंदन कुमार, साहिल अंसारी, साउद आलम, राहुल चव्हाण, सुमित महतो के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel