3 हैज 104- जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग. खरीफ विपणन मौसम के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित के लिए बुधवार को नगर भवन, हजारीबाग में स्टेकहोल्डरों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, लैंपस, व्यापार मंडल, एफपीओ के अध्यक्ष एवं सचिव, राइस मिलर, प्रतिनियुक्ति जनसेवक, कर्मी एवं दंडाधिकारी सहित गोदामों के सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया. ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान धान अधिप्राप्ति की संपूर्ण प्रक्रिया, तकनीकी प्रावधान, पोर्टल संचालन, पंजीकरण एवं सत्यापन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित सभी केंद्रोें से धान क्रय 15 दिसंबर से शुरू होगा. इस बार क्रयकेन्द्रों में धान की खरीदारी ऐप के माध्यम से होगी. जिसका संचालन पैक्स अध्यक्ष और दंडाधिकारी करेंगे. इसके लिए 70 दंडाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है. जिले के जनसेवक, पंचायत सचिव, बीसीओ को दंडाधिकारी बनाया गया है.जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि इस बार सभी पक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संपादित करने हेतु ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य समय पर मिले और समस्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आये. प्रशिक्षण के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों एवं राइस मिलरों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब दिये गये तथा उनके समाधान भी प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

