टाटीझरिया. एनएच-522 पर थाना क्षेत्र के होलंग में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतक डेविड एक्का सारूबेड़ा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ से टाटीझरिया की ओर आ रही एक बस ने मोटरसाइकिल (जेएच02बीक्यू-1885) को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे डेविड एक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बस के पीछे आ रही स्कूटी (जेएच01डीभी-2832) ने बस में टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी में सवार पुष्पा एक्का और पवन कुमार (बेरहो) घायल हो गये. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआइ पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और स्कूटी को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये हैं.
संघ ने 21 अखाड़ों को किया सम्मानित
हजारीबाग. दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ ने 21 अखाड़ाें के अध्यक्षों को मोमेंटो और पगड़ी देकर सम्मानित किया. मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप कुमार, जिला अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री, उपाध्यक्ष रवानी अंसारी, उपाध्यक्ष बाबर अंसारी, सदस्य सुबल कुशवाहा, रविंद्र कुमार कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव नौशाद खान, कोषाध्यक्ष इम्तिफा खान, मीडिया प्रभारी साजिद अली खान, खुटरा मुखिया अनवर उल हक, व्यवस्थापक कमालुद्दीन इराकी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

