13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी में शपथ दिलायी गयी

डीवीसी हजारीबाग परियोजना में स्वच्छताेत्सव की शपथ दिलायी गयी.

हजारीबाग. डीवीसी हजारीबाग परियोजना में स्वच्छताेत्सव की शपथ दिलायी गयी. परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्रीराम स्नेह शर्मा ने टीएससी कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. वरिष्ठ महाप्रबंधक राम स्नेह शर्मा के नेतृत्व में सफाई की गयी. सभी कार्यालयों में कचरा हटाने और साफ-सफाई का कार्य किया गया. स्वच्छता व हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

19हैज36में- एनटीपीसी के स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल बच्चे

केरेडारी. एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने शुक्रवार को पगार उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्वच्छता एवं हिंदी पखवाड़ा का सफल आयोजन हुआ. कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा और स्वच्छता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान पगार स्कूल के सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. हिंदी पखवाड़ा 2025 के तहत राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़े. रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. चरही. सतर्कता जागरुकता अभियान- 2025 के तहत चरही में स्वैच्छिक रक्तदाता संघ एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के संयुक्त सहयोग से सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार, जीएम उत्खनन राकेश रजत, स्थापना ऑफिसर खान राजेश कुमार सिन्हा, एरिया फाइनेंस मैनेजर अमन कुमार, नोडल ऑफिसर एमके झा, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रीति शर्मा, डॉ पूजा, डॉ राहुल, डॉ रंजीत कुमार एवं डॉ शाहनवाज ने संयुक्त रूप से किया. 75 प्रतिभागियों ने रक्तदान किया. इनमें चार महिलाएं शामिल थीं. रक्तदाता संघ के निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel