हजारीबाग. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की एक उच्चस्तरीय टीम ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की. जिसमें डीडीसी इश्तियाक अहमद, एनआरएलएम के प्रतिनिधि टीएस कृष्णन, डीआरडीए निदेशक, संबंधित बीडीओ, जेएसएलपीएस के डीपीएम व अन्य कर्मी उपस्थित थे. टीम ने बताया कि हजारीबाग जिले के तीन प्रखंडों चौपारण, सदर एवं इचाक के कुल सात पंचायतों का दौरा करेगी. जिसमें चौपारण प्रखंड के झापा, गोबिंदपुर, बच्छई पंचायत, सदर प्रखंड के भेलवारा एवं मंडई पंचायत तथा इचाक प्रखंड के डुमरांव एवं डाडीघाघर पंचायत शामिल हैं. दौरे के दौरान एनआरएलएम की टीम पंचायतों में एनआरएलएम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जनमन अभियान, एनएसएपी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करेगी. टीम प्रत्येक पंचायत में चयनित पांच ग्रामीण मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझने का प्रयास करेगी. साथ ही ग्रामीणों को एनआरएलएम की अवधारणा, योजनाएं और उनके लाभ के बारे में जागरूक करेगी. इसके अतिरिक्त टीम जिला स्तर पर जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण करेगी. इस दौरे का उद्देश्य योजनाओं की प्रभावशीलता, क्रियान्वयन की स्थिति एवं लाभुकों तक उनकी पहुंच की समग्रता से जांच करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

