हजारीबाग. दुर्गापूजा को लेकर शहर के होटल, ठेला समेत कई खाद्य प्रतिष्ठानों में गुरुवार को जांच की गयी. जांच डीसी के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम टीम ने संयुक्त रूप से की. टीम ने मटवारी गांधी मैदान में कई दुकानों की जांच की, जिससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचानेवाले केमिकल के मिलावट की जांच की गयी. चंपई रंग से बनायी गयी सामग्री एक्सपायर सॉस को नष्ट किया गया. सभी दुकानदारों को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया. जांच के क्रम में दोषी पाये जानेवाले सात दुकानदारों पर नोटिस जारी किया गया. जांच का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन, नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने किया.
मुरकी और जोभी में आदि सेवा केंद्र का उदघाटन
टाटीझरिया. प्रखंड में चयनित टाटीझरिया पंचायत के मध्य विद्यालय मुरकी व प्राथमिक विद्यालय जोभी में आदि सेवा केंद्र का उदघाटन बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज ने किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान कुछ न कुछ कार्यक्रम होते रहेंगे. ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार राणा, उपमुखिया अंजनी टुडू, बीएफटी डेगलाल बेसरा, पंचायत सचिव अनिता कुमारी, रोजगार सेवक दशरथ कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ सैफ अली, एएनएम रेणु कुमारी, सहायक अध्यापक रामाशीष कुमार, आंगनबाड़ी सेविका व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

