एसआइटी लगातार कर रही है छापेमारी
हजारीबाग. एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले को लेकर एसआइटी ने बुधवार को संगठित आपराधिक गिरोह के कई नामचीन आरोपियों के घर छापेमारी की है. एसआइटी के सदस्यों ने बताया कि बड़कागांव, उरीमारी, गिद्दी, कुजू, पतरातु, भुरकुंडा समेत कई इलाकों में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग मे सुरक्षा बढ़ायी गयी : एनटीपीसी कोल माइंस क्षेत्र मे आने जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस गश्त बढ़ायी गयी है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी, गिद्दी, बड़ीबाजार टीओपी पुलिस को हजारीबाग-बड़कागांव रोड, बड़कागांव-केरेडारी मार्ग पर नियमित गश्त करने का निर्देश दिया है. एनटीपीसी के बड़कागांव और केरेडारी कोल परियोजना क्षेत्र मे अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है.पांच दिन बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक डीजीएम के जब्त मोबाइल को तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों ने खंगाला. उनके मोबाइल से भी पुलिस को अपराधियों को कोई सुराग नही मिला है.
जल्द होगा डीजीएम हत्याकांड का खुलासा : एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के डीजीएम हत्याकांड का खुलासा जल्द ही किया जायेगा. गठित एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है. जेल में बंद गैंगस्टरों और उसके गुर्गों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जेल मे बंद गैंगस्टर से मोबाइल पर संपर्क करने वालों को भी पुलिस तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है