पदमा. सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रखंड के विवेकानंद फुटबॉल मैदान गरवा में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल और बरही के विधायक मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया. मौके पर राष्ट्रीय गान गाया गया व नशामुक्ति का संकल्प लिया गया. उदघाटन मैच रेड जोन सरैया बनाम नवयुवक संघ रोमी के बीच खेला गया. खबर लिखे जाने तक रोमी की टीम 1-0 से आगे थी. सांसद ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट वर्ष 2016 में हजारीबाग से शुरू हुआ था. उस समय विधायक कार्यकाल के कारण विधानसभा तक सीमित था, पर अब दो वर्षों से हजारीबाग लोकसभा में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इसका उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देना है. वहीं विधायक मनोज यादव ने कहा कि फिट रहने से समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव हो सकेगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, संयोजक निशांत सिंह, सचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, कुलदीप रविदास, रामगोविंद सिंह, प्रमोद राणा सहित सत्येंद्र नारायण सिंह, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, नारायण यादव, बाबूलाल मेहता, अजय मेहता, सबिता देवी, अयोध्या मेहता, किशोरी राणा, बंटी तिवारी, रंजन चौधरी सहित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

