हजारीबाग. दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. उपायुक्त ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. विशेष कर अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग है. अग्निशमन को लेकर पूजा समिति के वॉलिंटियरों को अग्निशमन विभाग प्रशिक्षण दे रहा है. अग्निशमन विभाग द्वारा पूजा पंडालों में शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें अग्निशामक यंत्रों, पाइपों और सुरक्षा उपकरणों की जांच की गयी. आयोजन समिति एवं वॉलेंटियरों को उपकरणों के सही संचालन और आपात स्थिति में उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने पंडालों में सुरक्षित निकासी मार्ग सुनिश्चित करने, पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित वॉलेंटियर रखने और अग्निशामक यंत्रों को कार्यशील रखने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.
बालक वर्ग खो-खो में पदमा व टाटीझरिया चैंपियन
हजारीबाग. जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में शनिवार को बालक वर्ग के अंडर-14, 17 और अंडर-19 प्रतियोगिता में पदमा व टाटीझरिया प्रखंड चैंपियन बना. अंडर 19 सेमीफाइनल में कटकमदाग बनाम पदमा तथा डाड़ी बनाम चलकुशा प्रखंड की टीम के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. फाइनल मैच के लिए पदमा और चलकुशा की टीम आपस में टकरायीं और अंत में पदमा की टीम विजयी हुई. अंडर 14 आयुवर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में टाटीझरिया चैंपियन बना. पदमा बनाम टाटीझरिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें टाटीझरिया ने अपने प्रदर्शन से विजय प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

