चरही. प्रखंड के कजरी भुरकुंडा टोला निवासी राजू मुर्मू की पत्नी सरिता बास्के (25 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सरिता बास्के मंगलवार की सुबह अपने मिट्टी के घर की साफ-सफाई और लिपाई-पुताई कर रही थी, इसी दौरान घर के अंदर किनारे में एक बिल से निकले सांप ने सरिता को दो बार डस लिया. घरवालों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने सांप को खोजने के लिए उस जगह पर कोड़ी-गैंती से खुदाई की, पर बिल गहरा होने के कारण सांप का पता नहीं चल पाया. इसके बाद घरवाले आनन-फानन में सरिता बास्के को शेख भिखारी मेडिकल कॉलज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देख रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान 19 अगस्त की रात उसकी मौत हो गयी. बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दुर्घटना में बालक घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कलहाबाद में बुधवार को घर के बाहर खेल रहे शिवम कुमार (चार वर्ष, पिता सुधीर राणा) को मोटरसाइकिल ने चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बालक को सीएचसी बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

