हजारीबाग. हजारीबाग जिले के खिलाड़ियों ने झारखंड सॉफ्टबॉल टीम में अपनी जगह बनाकर जिले का मान बढ़ाया है. जमशेदपुर के रीगल ग्राउंड, बिष्टुपुर में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित 15वीं राष्ट्रीय इस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 में ये खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के 10 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. हजारीबाग के अविनाश मार्शल को इस चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी (अंपायर) के रूप में चयनित किया गया है. पुरुष वर्ग में संजीव प्रसाद, विकास कुमार दास, अमित कुमार दांगी, कुमार ऋषि राज, शुभम कुमार, रोहित यादव और मुकेश कुमार गुप्ता, जबकि महिला वर्ग में ममता कुमारी, राखी गुप्ता, सुनैना गुप्ता और प्रीति कुमारी का चयन हुआ है. जिला सॉफ्टबॉल संघ के सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन किया है. अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी दी गयी है ताकि वे बिना किसी बाधा के प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

