26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंगे पांव आग में चल कर व बनस झूला झूल भक्ति का दिया परिचय

चुरचू प्रखंड के चरही में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का महापर्व मंडा पूजा मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ.

13हैज113में- भक्तों को बनस गोथते बांनसाहा 13हैज114में- बनस झूला झुलते भक्तगण 13हैज115में- मंडा पूजा में उमड़ी भीड़ चरही. चुरचू प्रखंड के चरही में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का महापर्व मंडा पूजा मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. इस नौ दिवसीय पर्व के दौरान 61 शिवभक्त उपवास रखकर शिव आराधना में जुटे रहे. अंतिम दिन जागरण में पुरुलिया के द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य बासुदेव करमाली, पंसस आशा राय, अनुक्षी देवी, उमेश सिंह, रमेश करमाली, रमेश करमाली, किशुन महतो ने संयुक्त रूप से किया. विधायक तिवारी महतो ने कहा कि मंडा पूजा आस्था का पर्व है. मंडा पर्व में शिवभक्त भगवान महादेव का नौ दिनों तक सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं. धधकते आग में नंगे पांव चलकर व बनस झूला झूलकर भक्ति का दिया परिचय- मंगलवार की सुबह 61 शिवभक्त अपने गोद मे बच्चे लिए धधकते आग में नंगे पांव चलकर व बनस झूला झूलकर भक्ति का परिचय दिया. पूजा को सफल बनाने में लाल सिंह, संतोष रविदास, अजय महतो, विकास महतो, जीतन करमाली, नरेश ठाकुर, घनश्याम करमाली, गुड्डू महतो, रवि राम, उमेश करमाली, राजेंद्र करमाली, सुरेंद्र ठाकुर, इंदुरकर माली, रोनित करमाली, गोलू करमाली, बबलू रविदास, विकास रविदास, बंटी रोशन महतो, महेंद्र ठाकुर समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel