हजारीबाग. जिले में चल रही जनहित योजनाओं की समीक्षा उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को की. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मां देव प्रिया व जिले के सभी बीडीओ मौजूद थे. उपायुक्त ने मनरेगा, आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम बागवानी और दीदी बाड़ी योजना को प्रभावी बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत लोगों को 100 फीसदी काम दिया जाये. लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की भी बात कही. उपायुक्त ने कहा कि कार्यों की मॉनिटरिंग एरिया ऑफिसर ऐप पर नियमित अपलोड करें. उन्होंने बीपीओ व ब्लॉक कॉर्डिनेटरों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्य की निगरानी करने का आदेश दिया. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उपायुक्त ने सरकारी जमीनों पर योजनाओं के क्रियान्वयन और पौधरोपण कराने पर बल दिया. आवास योजना के लाभुकों को राशि समय पर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में पंचायत भवन सुचारु रूप से चले और सप्ताह में एक बार उसका निरीक्षण करें. किसानों की सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना में तेजी लायें. उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि प्रखंड कार्यालय में नियमित बैठक कर योजनाओं को मिशन मोड में आगे बढ़ायें, ताकि विकास कार्यों में गति आये और आमजन को अधिक लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

