शोभायात्रा के साथ युवा महोत्सव झूमर-2025 का होगा आगाज रविवार को कुलपति ने पूरे तैयारी की भौतिक निरीक्षण किया 14हैज14में- छात्रावास की व्यवस्था का निरीक्षण करते कुलपति हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 29वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2025 का शुभारंभ 15 दिसंबर प्रात आठ बजे होगा. शुभारंभ सांस्कृतिक शोभायात्रा से होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा अन्नदा कॉलेज एवं केबी महिला कॉलेज से अलग-अलग दल को शोभायात्रा के रूप में फ्लैग ऑफ करेंगे. यह शोभायात्रा कचहरी चौक होते हुए होते हुए झील के त्रिमूर्ति चौक से गुजरेगी. इसके बाद डीवीसी चौक पहुंचेगी जहां से यह हाईवे होते हुए सीधे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश करते हुए विनोदनी पार्क पहुचेगी. रविवार देर शाम तक के पंजीकरण के अनुसार इस शोभायात्रा में 26 कॉलेज के दल भाग लेंगे. यह सभी दल शोभायात्रा के दौरान अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का प्रदर्शन करेंगी. शोभायात्रा 10:30 बजे विनोदिनी पार्क में अवस्थित मुख्य पंडाल में प्रवेश लेगी. पूर्वाहन 11:30 से उदघाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा. अपराह्न 2 बजे से विश्वविद्यालय के मुख्य पंडाल में गीत, संगीत एवं नृत्य की, स्वामी विवेकानंद सभागार में एकांकी, लघु नाटिका, मूक अभिनय, बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में चित्रांकन, रंगोली एवं अन्य फाइन आर्ट्स विधाओं एवं आर्यभट्ट सभागार में भाषण, वाद विवाद तथा क्विज होगी. विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आज सभी प्रतिभागी दलों के पंजीकरण का काम को पूरा किया गया. देर शाम सभी प्रतिभागी दल के प्रबंधकों के साथ आयोजन सचिव डॉ जॉन रुबीना तिर्की तथा संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमिता कुमारी एवं अर्चना रीना धान ने एक बैठक कर सारे आवश्यक जानकारी व निर्देश सभी दलों को दिये. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक तथा स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति पर्षद के अध्यक्ष डॉ एसजेड हक सभी छात्रावास का निरीक्षण किया. पुरुष छात्रावास के प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कुलपति को अपनी सारी तैयारियां की जानकारी दी. इसके बाद कुलपति ने पंजीकरण स्थल का भी निरीक्षण किया जहां पांच अलग-अलग दल पांच अलग-अलग जिलो से आए महाविद्यालय के दल का पंजीकरण का कार्य में लगे हुए थे. इसके बाद कुलपति ने भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया. यहां भोजन समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रजीत कुमार एवं संयोजक डॉ गोविंद झा ने कुलपति को अपनी तैयारी की जानकारी दी. इसके बाद कुलपति मुख्य पंडाल का निरीक्षण करके कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये. पूरे परिसर के रोशनी की व्यवस्था तथा निर्बाध बिजली पानी की उपलब्धता के विषय में उन्होंने इंजीनियर रिजवान अहमद से जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

