बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया. पुलिस ने दो भट्ठियों को ध्वस्त कर 150 लीटर तैयार शराब बरामद किया. थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया के निर्देश पर शनिवार को कार्रवाई की गयी. पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अलपिटो एवं सिमरियाटांड़ के जंगली क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो भट्ठियों को ध्वस्त कर 150 लीटर तैयार शराब को नष्ट कर दिया. छापामारी एसआई कन्हैया प्रसाद, एएसआइ उपेंद्र सिन्हा व पुलिस के जवान शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, एक रेफर
बरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खारी में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. इनमें ग्राम खारी निवासी मनोज पंडित (33 वर्ष, पिता तेजो पंडित), थानु पंडित (55 वर्ष, पिता स्व चंद्र कुम्हार), मनोज पंडित (36 वर्ष, पिता टेकन पंडित) तथा परमेश्वर पांडेय (73 वर्ष, पिता स्व चमरो पांडेय) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सकों ने मनोज पंडित को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

