14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

मधुमेह दिवस पर 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

हजारीबाग. विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग ने झील परिसर में निःशुल्क मधुमेह एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. चिकित्सक डॉ वीएसएन सिंह ने मरीजों की जांच की व परामर्श दिया. शिविर में मधुमेह, रक्तचाप आदि से संबंधित 100 से अधिक लोगों की जांच की गयी. शिविर को सफल बनाने में भैया अभिमन्यु प्रसाद, अर्जुन मेहता सहित लायंस क्लब के सदस्यों का योगदान रहा. मौके पर क्लब के प्रभाकर, सुधा वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, विकास कुमार, रविकांत श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, अशोक तांबी, मिनी तांबी, अनु अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, रूपा खंडेलवाल, डॉ आनंद शर्मा, अरविंद अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.

अग्रवाल महिला मंडल के सावन उत्सव का समापन

हजारीबाग. हजारीबाग अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन उत्सव का रविवार को समापन हो गया. यह उत्सव अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था. अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि सावन उत्सव सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, महिलाओं की प्रतिभा और सामूहिक शक्ति का उत्सव है. यह मंच महिलाओं को आगे बढ़ने, अपने हुनर को प्रस्तुत करने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर देता है. पूरे आयोजन स्थल को सावन थीम पर सजाया गया, जिससे वातावरण उत्सवमय हो गया. इस वर्ष 25 से अधिक स्टॉल्स लगाये गये. जिनमें परिधान, हस्तशिल्प, राखियां, घरेलू खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel