13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीटी रोड पर ट्रक से कूदा युवक, जान बची

गया का रहनेवाला है, पत्नी से विवाद के बाद शराब पीकर झारखंड आ रहे ट्रक में लटक गया

चौपारण. जीटी रोड स्थित चोरदाहा पुल के पास शनिवार एक युवक चलते ट्रक से अचानक सड़क पर कूद गया. अचेत अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ के एंबुलेंस से सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. युवक शराब के नशे में धुत था. इलाज के बाद होश आने पर उसने अपना नाम मनोज मांझी व पता 25 बीघा, बोधगया, बिहार बताया. उसने बताया कि किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहा सुनी हो गयी थी. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह घर से निकल गया अौर गुस्से में शराब पी ली. इसके बाद बिहार से झारखंड की ओर आ रहे एक ट्रक में लटक गया. चोरदाहा के पास सुनसान जगह देखकर वह गाड़ी से कूद गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता

बरही. उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में शनिवार को भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान सुमित व तृतीय स्थान कोमल ने हासिल किया. वहीं, क्विज में प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय अंकित कुमार व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी रही. क्विज़ में सभी प्रश्न मेजर ध्यानचंद के जीवन से पूछे गये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार दास व अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सुनील यादव ने की. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक सुधा रश्मि, रश्मि टोप्पो, दिलेश्वर प्रसाद एवं रश्मि द्विवेदी, वहीं क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक अताउल्लाह अंसारी, किरण देवी, संजू देवी व आरती देवी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel