हजारीबाग. जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग में गुरुवार को नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर विनय मेहता, जीएम कॉलेज के डायरेक्टर शंभु मेहता, बलराम शर्मा, मो रजी अहमद, डॉ नितिन कुमार, रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मेला में होटल राज रेस्टोरेंट, अनंता बाई द हिल रिजॉर्ट, न्यू फ्रंटियर बेकरी जैसे होटल ने भाग लिया. चिकित्सा विभाग से संत कोलंबा मिशन हॉस्पिटल, हजारीबाग डेंटल कॉलेज ऑफ़ साइंस, हजारीबाग आरोग्यम हॉस्पिटल, इंडियन पैथोलॉजी लाइव के अलावा स्ट्रमैक्स फाउंडेशन ने स्टॉल लगाया था. रोजगार मेला में हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ तथा कोडरमा के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसमें 318 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जिसमें 58 युवाओं का चयन किया गया. 142 युवाओं को अगले चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के प्लेसमेंट ड्राइव के हेड स्नेहा कुमारी, दीपेंद्र कुमार एवं शाहीन परवीन ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

