26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोयला ढुलाई मामले पर झामुमो और कांग्रेस आमने-सामने

गिद्दी सी से पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई को लेकर झामुमो व कांग्रेस आमने-सामने हो गये हैं. इस मुद्दे को दोनों दलों के कुछ नेताओं ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. दोनों दलों ने प्रदेश के आला नेताओं को सारी बातों से अवगत करा दिया है. प्रबंधन खामोश है.

गिद्दी थाना में कांग्रेस व झामुमो नेता के बीच हुई नोक-झोंक, मामला कराया गया शांत

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी सी से पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई को लेकर झामुमो व कांग्रेस आमने-सामने हो गये हैं. इस मुद्दे को दोनों दलों के कुछ नेताओं ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. दोनों दलों ने प्रदेश के आला नेताओं को सारी बातों से अवगत करा दिया है. प्रबंधन खामोश है.

गिद्दी सी से पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई पांच दिनों से बाधित है. गिद्दी थाना में शुक्रवार शाम इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की गयी, लेकिन सभी प्रयास विफल रहा. इस दौरान थाना में ही दो दलों के नेताओं के बीच नोक-झोंक हुई. बाद में मामला किसी तरह शांत किया गया.

जानकारी के अनुसार, गिद्दी सी में मो असलम अंसारी को कोयला व्यापारी दीपक वैध व तबारक द्वारा पावर प्लांट जेवीके कंपनी के लिए 10 हजार टन कोयला उठाव का कार्य दिया गया था. चार अगस्त को गिद्दी सी चेकपोस्ट पर सतकड़िया बस्ती के रैयतों ने वाहनों को रोक दिया.

सतकड़िया बस्ती के रैयत राजेश टुडू कहना है कि वर्ष 2018-19 में जेवीके व ललितपुर कंपनी के लिए एक युवक के साथ हमने काम किया था. कोयला व्यापारी दीपक वैध बकाया पैसा अभी तक नहीं दिया है. बकाया पैसा की मांग तथा दीपक वैध के कार्य का रैयत विरोध कर रहे हैं. इसके कारण परियोजना में पावर प्लांट के वाहनों में कोयला लदाई नहीं होने दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें