दारू. सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत दारू व टाटीझरिया मंडल का संयुक्त नमो फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबले में जिनगा टीम ने कवालु टीम को 2-0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. रामदेव खरिका पंचायत के फुटबॉल मैदान में खेले गये फाइनल में जिनगा टीम ने पहले हाफ में ही दो गोल कर बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में कवालु ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन गोल नहीं कर सकी. जीत के साथ ही मैदान आतिशबाजी से गूंज उठा. टूर्नामेंट में दारू और टाटीझरिया प्रखंड की कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी व मेडल तथा उपविजेता कवालु टीम को 15 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया गया. टूर्नामेंट में सचिन कुमार (रामदेव खरिका टीम) को बेस्ट गोलकीपर, पटेल करमाली (कंजिया टीम) को गोल्डन बूट और विकास कुमार (जिनगा टीम) को बेस्ट ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला. निर्णायक की भूमिका प्रमोद राम, शंकर कुमार, विकास प्रसाद, अनुज राम और बबलू राम ने निभायी. मौके पर श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को मैदान से जोड़कर शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बना रहे हैं. समारोह में अशोक कुशवाहा, अजय कुमार साहू, संतोष मंडल, बंटी तिवारी, मनोरमा राणा, तनवीर अहमद, कंचन शर्मा, रेणुका साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

