हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर केशव कुमार के आवास में लूट की घटना हुई. सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को अपराधी घंटों बंधक बनाकर लूटपाट करते रहे. घटना 13 सितंबर की रात की है. घर में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के परिजन भी मौजूद थे. सभी को हथियार का भय दिखाकर अपराधी अलमीरा में रखे लाखों के जेवरात लूट लिये. मुफ्फसिल थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने कहा कि घटना को लेकर घर के सदस्य अनिंदिता में थाना में आवेदन दिया है. इसके अनुसार चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुसे. इसके बाद सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर केशव कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. फिर घर के अन्य सदस्यों को भी हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई
चौपारण. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. चतरा मोड़, सामुदायिक अस्पताल के सामने, चैथी, केबीएसएस प्लस टू, ब्लॉक रोड तथा केंदुआ मोड़ क्षेत्र में लंबे समय से सड़क व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानें व ढांचे खड़े कर दिये गये हैं. इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. बल्कि आम लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा था. प्रखंड प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी जारी की गयी है. अंचलाधिकारी संजय यादव ने कहा है कि सभी लोग स्वेच्छा से अपने कब्जे वाले अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासन जेसीबी लगाकर कार्रवाई करेगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

