JAC Matric-Inter Exam 2022: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 24 मार्च से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है, जो 25 अप्रैल तक चलेगी. इसके तहत मैट्रिक परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 1679 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें से कुल 902 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. इसकी तैयारी अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साव के नेतृत्व में की जा रही है.
परीक्षा को लेकर अंतिम चरण में तैयारी
बड़कागांव में मैट्रिक परीक्षा के लिए प्लस टू हाई स्कूल में 338 परीक्षार्थी, कन्या मध्य विद्यालय में 193, बालिका उच्च विद्यालय में 343, आदर्श मध्य विद्यालय में 458, कर्णपुरा कॉलेज में 345 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आदर्श मध्य विद्यालय में 272 परीक्षार्थी, प्लस टू हाई स्कूल में 360 एवं बालिका उच्च विद्यालय में 270 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. इसके लिए विद्यालयों में साफ-सफाई, शौचालय, बेंच और डेस्क आदि की व्यवस्था की जा रही है .
बोर्ड और इंटर परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में बैठक
बोर्ड और इंटर परीक्षा को लेकर बड़कागांव के परीक्षा केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्र अधीक्षक जफरुल अंसारी ने की. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षिका वीणा साहू, वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम, हेमेंद्र कुमार, नीलू कुमारी, दीपक कुमार राणा, हुस्ने आरा, निगार सुल्ताना, विनोद रजक, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कैसर अंजुम, कार्तिक सोनी, रवि कुमार रवि, चंद्रावती वर्मा, राजू कुमार, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती कुमारी, देवनाथ कुमार, मोहम्मद जमशेद अंसारी और नकुल महतो उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.