11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…गोली से घायल उमेश प्रजापति की रिम्स में मौत, गांव में पसरा मातम

ज़ारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद रेलवे स्टेशन के समीप 19 अक्तूबर की देर शाम गोली चली थी.

21हैज5में- घटना स्थल पर मृतक के पुत्री से पूछताछ करते थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी कटकमसांडी. हज़ारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद रेलवे स्टेशन के समीप 19 अक्तूबर की देर शाम गोली चली थी. जिसमें कूद गांव के उमेश प्रसाद प्रजापति (54 वर्ष, पिता स्व शिवचरण प्रजापति) को तीन गोली लगी थी. घायल अवस्था में उसे हज़ारीबाग़ के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज़ के लिए रिम्स रेफर किया गया. इलाज़ के क्रम में 20 अक्तूबर को रिम्स रांची में उमेश की मौत हो गयी. इस घटना से लोगों में काफी दहशत बन गया है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. बताया जाता है कि उमेश प्रजापति जमीन व दूध का कारोबारी था. इनके परिवार में पत्नी शैल देवी, दो पुत्री योगिता प्रजापति, बबनी रानी और पुत्र राहुल प्रजापति है. जो घटना के बाद काफी डरे सहमे हुए हैं. क्या है मामला मृतक उमेश प्रजापति की पुत्री योगिता प्रजापति ने बताया कि पिताजी 19 अक्तूबर के शाम करीब 7:30 बजे दूध ग्राहक को देकर प्रत्येक दिन की भांति अपना घर मोटरसाइकिल से कूद गांव लौट रहे थे. वह जैसे ही कूद रेलवे स्टेशन पुल के समीप पहुंचे. पहले से घात लगाये अपराधियों ने मेरे पिताजी पर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें पिताजी को तीन गोली लगी. एक गोली चेहरा पर दूसरा गोली पीठ में और तीसरा गोली जांघ में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों ने इसकी सूचना हमलोगों को दी थी. मेरे परिजनों ने आनन फानन में उन्हें हज़ारीबाग़ आरोग्यम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बेहतर चिकित्सा के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. सोमवार को सुबह पिताजी की मौत रिम्स में हो गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. कूद गांव के शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.पुत्र राहुल प्रजापति ने मुखाग्नि दी. पूर्व वार्ड पार्षद समेत आठ लोगो पर हत्या का आरोप मृतक उमेश प्रजापति के पुत्री योगिता प्रजापति ने आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसमे राम प्रसाद राम, पप्पू प्रजापति, शंभू प्रजापति, पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप साव, आनंद प्रजापति, अविनास प्रजापति, पवन प्रजापति समेत अज्ञात का नाम शामिल है. दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि घटना स्थल से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसका जांच पड़ताल की जा रही है. हत्या का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है .चार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला जमीन विवाद से संबंधित है. जांच के बाद जो दोषी होंगे. उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel