हजारीबाग. विनोबा भावे विवि फिजियोथेरेपी विभाग ने सोमवार को विवि परिसर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया. इस वर्ष का थीम स्वस्थ बुढ़ापा था. आयोजन विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम 2025 के बैनर तले हुआ. शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. स्वागत भाषण डॉ अंबिका गुप्ता ने दिया, जबकि संचालन आरिबा एवं नोबेल ने किया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को फिट रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए. इसके लिए प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे व्यायाम आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि फिजियोथेरेपी विभाग की प्रगति हेतु विश्वविद्यालय हर संभव सहायता करेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों को स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की सुविधा दी जायेगी. साथ ही छात्राओं के लिए परिसर में टेबल टेनिस कक्ष की भी व्यवस्था की जायेगी. कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने कहा कि यह झारखंड का पहला स्नातक स्तर का फिजियोथेरेपी विभाग है, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. विशेष वक्ता डॉ राहुल कुमार सिंह ने स्वस्थ बुढ़ापा पर चर्चा करते हुए कहा कि केवल दवाइयां ही पर्याप्त नहीं हैं. नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और फिजियोथेरेपी की भूमिका अहम है. उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट मरीज को दैनिक गतिविधियों में सहयोग कर आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सक्रिय जीवन जीने में मदद करता है. कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रथम स्थान शिवानी कुमारी, द्वितीय अंजलि और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से निकिता राज एवं हिमानी रहीं. विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ उमेंद्र सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ मेराज नबी सिद्दीकी, डॉ संजीव कुमार एवं विभाग की छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

