बरही. स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को बरही चौक बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इससे फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. पहले दिन धनबाद रोड में बरही चौक से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया गया. बरही अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो व बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का संचालन किया. इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आने वाली सभी पक्का संरचना को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया. गुमटियों व ठेला को हटाया गया. कई व्यवसायियों के प्रतिष्ठान की पक्की सीढ़ियां भी तोड़ी गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि धनबाद रोड, गया रोड व हजारीबाग रोड के 125 लोगों को अतिक्रमण के तहत नोटिस एक सप्ताह पहले दिया गया था. उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण के दायरे से अपनी दुकान, गुमटी व ठेला को सोमवार तक हटा लेने का निर्देश दिया गया था. निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी. बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम होगा. गया रोड में 29 व हजारीबाग में 50 से अधिक लोग अतिक्रमण की सूची में हैं. कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक रीतलाल रजक, एसआइ सुशील कुमार, अंचल अमीन चेतन यादव, चौकीदार भरत कुमार, सत्यम कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

