हजारीबाग. डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा हजारीबाग स्थित कैनरी इन होटल में संपन्न हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष भैया अभिमन्यु प्रसाद ने की. सचिव अनवर हुसैन ने वर्ष 2024-25 की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्षभर में खिलाड़ियों के लिए समर कैंप व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गये. हजारीबाग के खिलाड़ियों ने यूथ स्टेट चैंपियनशिप में रजत पदक, सीबीएसइ क्लस्टर व नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, बनारस में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने पहली बार क्वार्टर फाइनल तक जगह बनायी. कोषाध्यक्ष रमेश सिंह ने 2022 से 2025 तक का आय-व्यय प्रस्तुत किया. सभा में यह घोषणा भी हुई कि आगामी यूथ स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी हजारीबाग करेगा. अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 450 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें पुरुष वर्ग की 18 और महिला वर्ग की 14 टीमें शामिल होंगी. बैठक में संरक्षक कल्पना बारा, सीके सिंह, रामाधीन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सह सचिव प्रियरंजन सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

