30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू की पुस्तकें प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर : डॉ चंदन

संत कोलंबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अनमोल डेमटा सभागार में सत्र जनवरी 2024 में नव नामांकित शिक्षार्थियों की परिचयात्मक संगोष्ठी हुई.

संत कोलंबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इग्नू में परिचयात्मक संगोष्ठी

हजारीबाग.

संत कोलंबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अनमोल डेमटा सभागार में सत्र जनवरी 2024 में नव नामांकित शिक्षार्थियों की परिचयात्मक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने की. स्वागत इग्नू के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार पाल ने किया. डॉ बालेश्वर सिंह ने अपने विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. डॉ चंदन कुमार ने इतिहास जैसे विषय के क्षेत्रीय कार्य की तैयारी के संबंध में आने वाली कठिनाइयों पर शिक्षार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने बताया कि शिक्षा सभी विकास की रीढ़ है. यह आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है. इग्नू की पुस्तकें पढ़कर राज्य व देश की बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की जा सकती है. डॉ मुकेश कुमार ने अर्थशास्त्र की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला. डॉ सत्येंद्र कुमार ने अंग्रेजी जैसे विषय चुनने वाले शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये. इग्नू केंद्र के सहायक समन्वयक डॉ सोमक विश्वास एवं प्रो बालेश्वर यादव ने इग्नू के सभी पक्षों की विस्तृत जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं मंच संचालन डॉ भुवनेश्वर महतो ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इग्नू में कार्यरत कर्मचारी अखिलेश कुमार, शंकर विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, मो वाहिद, सरोजिनी टुडू का अमूल्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें