बड़कागांव.
बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत बीडीओ जितेंद्र मंडल ने की. बादम पंचायत और नापोखुर्द पंचायत में मनरेगा टीम के साथ पहुंच कर बागवानी योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को इस योजना का लाभ लेना है वह संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव के माध्यम से ग्राम सभा करते हुए योजना को प्रस्तावित कर जमा कर सकते हैं. पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना संचालित की गयी है. एक बागवानी के लिए न्यूनतम 50 डिसमिल व अधिकतम एक एकड़ भूमि का प्रस्ताव आवश्यक है. एक एकड़ प्रस्तावित भूमि में 112 आम व 80 इमारती पौधे लगाने का प्राक्कलन है. जबकि 50 डिसमिल प्रस्तावित भूमि पर 56 आम व 45 इमारती पौधे लगाना है. बागवानी स्थल को ट्रेंच व अस्थाई घेराबंदी का भी प्रस्ताव प्राक्कलन के साथ संलग्न है. उन्होंने कहा कि उन्हीं स्थलों पर योजना की स्वीकृति मिलेगी जहां पूर्व से पौधा सिंचाई का साधन हो. मनरेगा बीपीओ हीरो महतो व अरुण पासवान ने कहा कि बड़कागांव को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 142 एकड़ भूमि पर बागवानी करने का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 122 एकड़ भूमि का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, इसमें 90 एकड़ के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. झारखंड में 2024-25 में 50 हजार एकड़ में बागवानी लगाने का लक्ष्य है. इस अवसर पर कनीय अभियंता मो शमसुद्दीन, रोजगार सेवक फजरुल रहमान, पंकज कुमार सहित लाभुक एवं ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है