12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंट हाउस से लाखों का सामान चोरी

चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम

दारू. थाना क्षेत्र के इरगा-दारू चौक के पास स्थित जीतू टेंट हाउस में छह सितंबर की रात चोरी की घटना हुई. इस संबंध में टेंट हाउस के मालिक जीतेंद्र साव ने दारू थाना को सूचना दी है. सूचना मिलते ही दारू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन मौके पर पहुंचे व घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. टेंट हाउस के संचालक जीतेंद्र ने बताया कि छह सितंबर की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था. वहीं शटर ऊपर उठा हुआ था. दुकान के अंदर से साउंड मशीन, पंखा, इन्वर्टर, कारपेट समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई है. इसके पहले भी इस दुकान से जेनरेटर की चोरी हुई थी. भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

पुस्तक बिसरते वंशज का हुआ विमोचन

कटकमसांडी. प्रखंड के नावाडीह गांव में रविवार को पितृपक्ष की पूर्व संध्या पर बिसरते वंशज नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. उक्त पुस्तक में नावाडीह गांव के करीब पांच पीढ़ी के वंशजों का नाम अंकित किया गया है. पुस्तक के लेखक अधिवक्ता रविंद्र नाथ ओझा ने बताया कि बिहार-झारखंड के कई जिलों के भ्रमण और दर्जनों लोगों से जानकारी हासिल करने के बाद पुस्तक को लोगों के बीच लाया गया है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा, रिटायर बीएसएफ इंस्पेक्टर श्यामकर्ण ओझा, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश ओझा, अनिल कुमार ओझा, रिटायर आर्मी मेजर अनूप कुमार पांडेय, समाजसेवी विनय कुमार ओझा, शिक्षक स्वदेश कुमार ओझा, देवेंद्र कुमार ओझा, दिनेश प्रसाद ओझा, संदीप पांडेय, मारुति ओझा, मुरारी मोहन ओझा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel