बरकट्ठा. ग्राम बेड़ोकला के कपड़ा दुकान व सैलून में आग लगने से पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है. इस बाबत मिष्टी वस्त्रालय के मालिक ग्राम घंघरी निवासी मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार की रात 7:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात करीब एक बजे ग्रामीणों से फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है. जब दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन तब तक आग से दुकान में रखे कपड़े, फर्नीचर और अन्य सभी सामान जल कर राख हो चुके थे. वहीं बगल का सैलून भी आग की चपेट में आ गया. जिससे इन्वर्टर, बैटरी और एसी जलकर बर्बाद हो गये. मुकेश यादव ने बताया कि घटना में करीब पांच लाख रुपये का सामान खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मुकेश यादव ने बरकट्ठा अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

