इचाक. अवैध महुआ शराब के कारोबार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. इचाक थाना क्षेत्र के बरकाखुर्द पंचायत के सायल जंगल में छापामारी कर वर्षों से संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी को तोड़ दिया. छापामारी में 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं ड्राम में भिगोया गया करीब 12 क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर दिया गया. इस दौरान शराब बनाने के बर्तन समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में लंबे समय से अवैध शराब भट्टी संचालित होने की सूचना उत्पाद विभाग को मिल रही थी. इसके बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इचाक पुलिस के सहयोग से मंगलवार को संयुक्त टीम बनाकर छापामारी की. पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी घने जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गये. उत्पाद पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. छापामारी दल मे उत्पाद विभाग के अधिकारी कृष्णा प्रजापति के अलावा पुलिस के जवान एवं गृहरक्षक के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

