10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर समेत नशखोरों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कई गांव के ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर विरोध जताया.

इचाक. नशा कारोबारियों और नशाखोरों के खिलाफ इचाक प्रखंड के कई गांव के ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर विरोध जताया. सोमवार को साडम, भूसाई, टेपसा, पारटांड़ समेत कई गांव के लोग लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों का कहना है कि नशा कारोबारी हर दिन लाखों रुपये का ब्राउन शुगर इचाक प्रखंड में बेच रहे है, जिससे यहां के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. इनकी पकड़ इचाक थाना क्षेत्र के हर गांव और मुहल्ले तक पहुंच गयी है. इसकी जद में 14 से 22 साल से युवा आ रहे हैं. चंदवारा और साडम गांव के बीच बंद क्रशर और उसके नजदीक स्थित श्मशान घाट नशा कारोबारी और नशाखोरों का हॉट स्पॉट बन गया है. इसके अलावा सिवाने नदी पुल के पास भी नशाखोरों की अड्डेबाजी होती है. इनलोगों को पुलिस का भी डर नही है. गुस्साये ग्रामीणों ने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी ब्राउन शुगर या दूसरे नशा का सामान बेचते या खरीदते दिखायी दिया, तो उससे अपने तरीके से निबटेंगे. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इचाक में नशा कारोबारियों का हॉट स्पॉट: नशा कारोबारी एक छोटी पुड़िया को 500 रुपये से अधिक कीमत पर बेचते हैं. इचाक का छोटा अखाड़ा, सूर्यमंदिर, केएन हाई स्कूल ग्राउंड, हदारी स्कूल ग्राउंड, कुटुमसुकरी, बीआरसी भवन के बगल में, इचाक मोड़ समेत कई स्थान नशा कारोबारियों के लिए हॉट स्पॉट बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel