21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, 1323 लोगों का मुफ्त उपचार

संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल रवींद्र पथ में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला बुधवार को संपन्न हुआ

3हैज33में- स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक हजारीबाग. संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल रवींद्र पथ में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला बुधवार को संपन्न हुआ. इस मेले में पहले दिन 651 तथा दूसरे दिन 672 लोगों सहित कुल 1323 जरूरतमंद मरीजों की मुफ्त जांच एवं उपचार किया गया. मेले में डॉ परामर्श, बीपी जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवा वितरण किया गया. साथ ही अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों पर विशेष छूट भी उपलब्ध करायी गयी. विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने इस पहल का व्यापक लाभ उठाया. मौके पर अस्पताल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. आर्थिक कारणों से जो लोग समय पर जांच और उपचार से वंचित रह जाते हैं. उनकी सहायता के लिए मिशन अस्पताल निरंतर इस प्रकार की पहल जारी रखेगा. उन्होंने स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए बीमारियों के प्रति जागरूकता को अत्यंत आवश्यक बताया.मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जेके आर्य, डॉ एएन सिंह, डॉ सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मिताली सोरेन, डॉ पूजा बैरवा, डॉ शिखा खंडेलवाल, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ राहुल रंजन, डॉ आदर्श खंडेलवाल, डॉ रंजीत कुमार और डॉ रिंकी यादव सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel