11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति समेत चार पर दहेज हत्या का केस

जीहू गांव में नवविवाहिता की मौत का मामला

पदमा. जीहू की नवविवाहिता कृति कुमारी की मौत मामले में उसके पिता सूरजपुरा निवासी गौरीशंकर मेहता ने पदमा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें मृतका के पति पिंटू मेहता, ससुर विरेंद्र मेहता, दादा ससुर खिरोधर मेहता और सास पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि कृति कुमारी को विवाह के बाद से ही उसके पति पिंटू मेहता की नौकरी लगाने के लिए पिता से 10 लाख रुपये मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. पैसा नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित कर सबने मिलकर उसकी हत्या कर दी अौर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गयी. इस संबंध में ओपी प्रभारी संचित कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

25 दिवसीय जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ

हजारीबाग. जन जागरण केंद्र बरही सेंटर में 25 दिवसीय कौशल उन्नयन के तहत जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला उद्यमी श्रीश त्रिपाठी ने किया. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम बसेरिया बरही में हुई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, बसरिया मुखिया पूनम देवी, बरही प्रखंड उद्यमी समन्वयक सुरेश चंद्र महतो, बरकटठा प्रखंड समन्वयक छोटीलाल प्रसाद एवं जन जागरण केंद्र के डायरेक्टर अजय कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर मोहम्मद ऐहसान, जैनुल एवं चितरंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel