इचाक. हदारी पंचायत के मुखिया अशोक राम के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में इचाक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनमें सुमित्रा देवी (पति सुनील यादव), उसकी पुत्री पूजा देवी, दामाद देवा राम, पुत्र सागर कुमार एवं कपिल कुमार शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. मुखिया अशोक राम ने बताया कि सोची-समझी साजिश के तहत सुमित्रा देवी सोमवार को उनके आवास पर पहुंची. पुराने मामले में शक जताकर दूसरे पक्ष को मदद करने का आरोप लगाते हुए सुमित्रा देवी एवं उसकी बेटी एवं दामाद ने दुर्व्यवहार किया. मुखिया के अनुसार, इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी संतोष कुमार को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. वहीं मुखिया एवं सुमित्रा देवी थाना पहुंचे. थाना में भी सुमित्रा देवी के पुत्र सागर एवं कपिल ने मुखिया के साथ बदसलूकी की. जिनके खिलाफ मुखिया अशोक राम ने थाना में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

