बरकट्ठा. बरकट्ठा दुर्गा मंदिर के समीप सृष्टि हार्डवेयर दुकान में आग लगने से करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंची है. दुकान संचालक डेगलाल प्रसाद ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार की सुबह दुकान में अचानक आग लग गयी. जिससे हार्डवेयर का सामान, पेंट, तिरपाल समेत लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुंचे. काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान में रखे सामान जल चुके थे. मामले की सूचना पर बरकट्ठा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.
अलग-अलग घटना में ट्रक चालक सहित चार घायल
चौपारण. प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार देर शाम वाहन दुर्घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गये. पहली घटना जीटी रोड स्थित लोहाबर स्थान के पास हुई, जहां झारखंड से पाइप लोडकर बिहार की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. ट्रक पर लदी पाइप बीच सड़क पर ही बिखर गयी. घटना में यूपी निवासी चालक संतोष यादव (40 वर्ष) घायल हो गया. उसे सीएचसी चौपारण में भर्ती किया गया है. दूसरी घटना बारा चौक के पास हुई, जहां बाइक दुर्घटना में अमित राणा (25 वर्ष), राकेश कुमार (22 वर्ष, ग्राम अंबाजीत) घायल हो गये. दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. तीसरी घटना में गौतम सिंह (40 वर्ष, ग्राम चैथी) गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे सिर व पैर में गंभीर चोट आयी है. चिकित्सक ने हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

