हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंबाडीह में रविवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक वीरेंद्र प्रसाद मेहता (55 वर्ष, पिता चरकु महतो) सिलवार कला का रहने वाला था. वह अंबाडीह के झरिया खेत में काम कर रहा था. इसी बीच दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश के साथ व्रजपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
चलकुशा में 26 अखाड़ों से निकला दसवीं का जुलूस
चलकुशा. प्रखंड के बरियौन, मसकेडीह, अलगडीहा, कटघरा, नरैना, चौबे, खरगु, चलकुशा, सलैयडीह, रागडीह, केंदुआ, पलमा, दुमदुमा, जमसोती, मनैया समेत 26 अखाड़ों से मुहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला गया. मस्केडीह रैनीटांड़ अखाड़ा का शुभारंभ जिप सदस्य सविता सिंह व विक्रमादित्य सिंह ने लाठी भांजकर किया. जुलूस के दौरान झमाझम बारिश हुई, लेकिन लोगों का जोश कम नहीं हुआ. अखाड़ों के युवा खिलाड़ियों ने तलवार, लाठी-डंडा, भाला से हैरतअंगेज करतब दिखाये. मस्केडीह, सलैयडीह, पलमा, खरगु, अलगडीहा समेत कई जगह मेला का आयोजन किया गया. मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में थाना प्रभारी चितरंजन कुमार, बीडीओ अमृता सिंह व कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा खलखो दल-बल के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहे और गश्त करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

