हजारीबाग. लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग का 63वां इंटरनेशनल समारोह मटवारी स्थित पेपर साल्ट रेस्टोरेंट में मनाया गया. मुख्य अतिथि लायन संजय कुमार थे. अतिथियों ने पुराने कार्यों को गिनाया. जिसकी सभी लोगों ने सराहना की. समारोह में लायन क्लब का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष महेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष लायन पूजा श्रीवास्तव, लायन अशोक तांबी, सचिव लायन अनु अग्रवाल, संयुक्त सचिव लायन रूपा खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष विकास कुमार बनाये गये. सभी को पद की शपथ दिलायी गयी. अन्य पदाधिकारियों में चेयरमैन फंड रेजिंग एसवी प्रभाकर, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन लायन मनोज श्रीवास्तव, चेयरपर्सन लीडरशिप लायन अरविंद अग्रवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुधा वर्मा, चेयरपर्सन सर्विस लायन डॉ एके वर्मा, चेयरपर्सन मेंबरशिप लायन दीपक पसरीचा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में लायन विकास कुमार, लायन मनोरंजन सहाय, लायन मनोज कुमार श्रीवास्तव, लायन सौरभ अग्रवाल, लायन अरूप प्रभात सिन्हा, लायन शैलेंद्र गुप्ता, लायन मंजीत सिंह कालरा, लायन एके शर्मा, लायन दीपक पसरीचा, लायन रविकांत श्रीवास्तव, लायन अरविंद कुमार शामिल हैं.
यौन शोषण के आरोपी को जेल
बरही. बरही थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले के नामजद अभियुक्त चंदन कुमार (पिता राजेंद्र रविदास), ग्राम चैथी, थाना चौपारण निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके विरुद्ध बरही की एक युवती ने इसी महीने मामला दर्ज कराया था. पुलिस उसे खोज रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

