17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडालों के पास सफाई व सुविधा पर जोर

नगर आयुक्त ने शहर की दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों संग की बैठक

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को बैठक की. उन्होंने सभी समिति के अध्यक्ष व सचिव को अपने पूजा पंडालों में डस्टबिन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि इस डस्टबिन से निगमकर्मी प्रत्येक दिन कचरा संग्रहण करेंगे. इससे पूजा पंडाल व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रहेगी. उन्होंने पंडाल के आसपास व आने-जानेवाले मार्ग में स्ट्रीट लाइट, हाइमास्ट लाइट खराब है, तो इसकी सूचना निगम को देने को कहा. निगम की टीम शीघ्र ही खराब लाइट की मरम्मत करेगी. उन्होंने कहा कि पंडाल के आसपास सार्वजनिक शौचालय की भी साफ-सफाई करायी जायेगी. जिस पंडाल के आसपास सार्वजनिक शौचालय नहीं है, वहां चलंत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. सभी पंडालों में पेयजल के लिए निगम पानी टैंकर देगा. बारिश को लेकर पंडाल के आसपास कीचड़ व जलजमाव से बचने के लिए डस्ट गिराया जायेगा. सभी पंडालों में नशामुक्ति, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं साफ-सफाई के निर्देश नगर आयुक्त ने दिये. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, रिंकू वर्मा, भोला पासवान, कुमुद कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

निगम क्षेत्र में 51 स्थानों पर बनेंगे पंडाल

शहर के 36 वार्डों में 51 स्थानों पर दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित होगी. यह पूजा पंडाल शहर के मंडई कला, नूरा, कोलघटी, झील कैफेटेरिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, न्यू कॉलोनी कनहरी, मरियम टोली कनहरी, जिला परिषद चौक, कोर्रा चौक, नूतन नगर, लाखे मंदिर, देवांगना चौक, आनंदपुरी, मटवारी गांधी मैदान, फोरेस्ट कॉलोनी, फोरेस्ट कॉलोनी मिशन मैदान, छठ तालाब, गाड़ीखाना, बडाबाजार, ग्वालटोली, कालीबाड़ी मीठा तालाब, बुढवा महादेव मंदिर, बड़ा शिव मंदिर, देवी मंडप ओकनी, बंगाली दुर्गा मंडप, चूना गली, ओकनी तालाब, पंचायत भवन शिवपुरी, शिवदयाल नगर, कदमा अखाडा, कस्तुरीखाप, नावाटांड, कूद रेलवे स्टेशन, शिवपुरी, पारनाला गांधी स्मारक, रामनगर, कालीमंदिर, बिहारी दुर्गा मंडप, जादो बाबू चौक, खजांची तालाब, हरि नगर, कुम्हारटोली संकटमोचन मंदिर, सिरका चौक, सिरसी, यशवंत नगर, विवेकानंद स्कूल, हुरहुरू चौक, मासीपीढ़ी, आर्यानगर, चानो पुल, प्रमोद विहार.नोट बाक्स में लेना है

पंडालों में अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा 2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, एसडीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पंडाल मजबूत बनाये जायें और विद्युत, भवन प्रमंडल व अग्निशमन विभाग से समन्वय रखा जाये. पंडाल में थर्मोकोल व नायलॉन कपड़े का प्रयोग वर्जित रहेगा. प्रत्येक पंडाल में अलग प्रवेश-निकासी व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, साफ-सफाई, पेयजल, कूड़ा प्रबंधन और सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता तय की गयी. जबरन चंदा वसूली, अश्लील गीत, अवैध शराब और नशाखोरी पर रोक रहेगी. यातायात व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग व पुलिस बल की तैनाती होगी. सोशल मीडिया व पंडालों की निगरानी साइबर सेल व ड्रोन से होगी. उपायुक्त ने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel