टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों ने शनिवार की रात मंडपा और धरमपुर में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. करीब 25 हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर टमाटर, खीरा और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया. किसानों ने हाल ही में अच्छी बारिश के बाद अपनी फसलें उगायी थीं, जो अब लहलहा रही थी. लेकिन जंगली हाथियों ने इन फसलों को कुचल कर रख दिया. हाथियों ने मंडपा में संजय प्रजापति, उमेश प्रजापति के करीब तीन एकड़ में लगे टमाटर, तीन एकड़ में लगे खीरा, छह एकड़ की पाइप और रहने के लिए बनाया गये एक झोपड़ी को नुकसान पहुंचाया. वहीं धरमपुर के तालो प्रजापति की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची हुई थी, लेकिन हाथियों से होने वाले नुकसान से बचा नहीं जा सका. हाथियों का झुंड पानिमाको-धरमपुर जंगल में जमा हुआ है. इससे ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है. शाम ढलने के बाद आने जाने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने, किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

