केरेडारी. थाना क्षेत्र के घुटू गांव में 15 जुलाई की रात 11 बजे छोटे-बड़े 25 हाथियों का झुंड पहुंचा. 14 घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये व कुछ बर्बाद कर दिया. सूचना मिलने के बाद बड़कागांव रेंजर कमलेश सिंह बुधवार की सुबह पांच बजे दल बल के साथ पहुंचे. क्षतिग्रस्त घरों को जायजा किया. सिरोइया जंगल में जमे हाथियों को भी दूर से देखा. ग्रामीणों को रात में सतर्क रहने की सलाह दी. हाथी लखन रजक का घर तोड़कर चावल, गेहूं, सरसों, आलू, प्याज व अन्य सामग्री खा गये. वहीं घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को पलट दिया, फिर उसे सीधा भी कर दिया. बालेश्वर महतो, डोमन रजक एवं घुजा रजक के घर की दीवार तोड़ दी. भरत रजक व बंशी रजक के किचन की दीवार तोड़कर डेगची, कड़ाही व खाद्य सामग्री नष्ट कर दी. गीता देवी के घर की दीवार, किशुन महतो एवं शिबू कुमार के घर की खिड़की व दरवाजा तोड़ दिया. भवानी महतो एवं बुलक महतो के घर की दीवार भी दरवाजा तोड़ दिया. इसके अलावा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़ दी. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड प्रशासन के कोई भी अधिकारी घुटू गांव नहीं पहुंचे थे. हाथी पीड़ितों ने क्षतिपूर्ति के लिए अंचलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि हाथियों का झुंड बड़कागांव के सीकरी जंगल में दो दिनों से जमा हुआ था. इसके बाद हाथी केरेडारी एवं बड़कागांव जंगल के बीच पहाड़ चढ़कर केरेडारी के घुटु गांव पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

