हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में अब दाह-संस्कार गैस सिलिंडर से होगा. ये बात हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कही है. नगर निगम क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने शहर के खिरगांव मुक्तिधाम में वर्षों से बेकार पड़े विद्युत शवदाह गृह को चालू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अब विद्युत शवदाह गृह बिजली की बजाय गैस सिलिंडर से संचालित होगा. इसके लिए करीब 7.50 लाख रुपये के प्राक्कलन राशि तैयार कर टेंडर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने साथ ही सभी विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
जिन योजनाओं का अब तक टेंडर नहीं हुआ है, उस पर शीघ्र काम करने को कहा. शहर के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब, सब्जी बाजार परिसर में पार्किंग समेत जी-प्लस टू मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है. इसके बेसमेंट में पार्किंग, पहले और दूसरे तल्ले पर बाजार लगाने की व्यवस्था होगी.
नगर आयुक्त ने कहा कि 14वें वित्त योजना के तहत शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों का सुंदरीकरण होगा. योजना में सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने करीब दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. चौक-चौराहों के सुंदरीकरण की डीपीआर तैयार करने के लिए एक्वा पंप परामर्शी को दिया है.
इस एजेंसी को शीघ्र डीपीआर उपलब्ध कराने को कहा गया है. नागरिक सुविधा मद और शहरी सुविधा मद से विकास योजनाओं पर राशि खर्च की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का टेंडर नहीं हो पाया है, उसे दोबारा निकाला जाये.
नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लंबित योजनाओं को चिह्नित कर सूची उपलब्ध करायें. जिन योजनाओं का निर्माण कार्य लंबित है, उसे जल्द पूरा करें. वहीं, भूमि के अभाव में योजना शुरू नहीं की गयी है, तो उसके लिए भूमि उपलब्ध कराने पर विचार हो. शहर में बहुद्देशीय भवन निर्माण और फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन मार्केट के लिए जमीन का चयन किया जाये.
Posted By : Mithilesh Jha